नयापन...

(स्रोत:- नववर्ष पर शोर मचाने की नहीं उसे सार्थक बनाने की जरुरत है.)
जिंदगी का वो मकसद,
जो भाग्य की पटरी पर
वर्षों से खड़ी है,
वो सपनें जो बहुत खूबसूरत हैं
पर वास्तविकता से दूर खड़ी हैं
वो इरादे जो बचपन से
मन की दीवारों में जड़ी हैं
वो ख्याल जो हर क्षण
मन मष्तिक में पड़ी है
वो महल जो महज,
कल्पनाओं पर खड़ी है
इन सबका साकार होना भी तो नयापन है…
वो आदतें जो
हमें कलंकित करती हैं,
वो रिश्ते जो
हमें शर्मिंदा करती हैं,
वो कर्म जो
हमें अवनति प्रशस्त करती है
इनका परित्याग भी तो नयापन है …
पीछे क्या छूट गया,
आगे क्या शेष है,
उपलब्धियों की खुशी,
और न पाने का खेद है,
मन भटकता है वहाँ,
जहां यादों का अवशेष है
कितना खोया अबतक,
अब क्या शेष है
जिंदगी का हिसाब
करना भी तो नयापन है…
आज का नया साल
फिर से पुराना होगा,
आज जो आया है
कल इसे भी जाना होगा,
अब तक जो न कर पाया
उसे इसी में पाना होगा,
वक्त के इस नए बाग़ में
फूलों को लगाना होगा,
नववर्ष के इशारों को
समझना भी तो नयापन है…
★★★