Rp Yadav

हर आदमी के अंदर,
एक और आदमी रहता है ...

कविता क्या है ?

कविता कुछ और नहीं दिल में दबी भावनाओं का ज्वार है, परतंत्र घेरों में उत्पन्न स्वतंत्र संबंधों का अपरिपक्व दास्तान है .

कविता क्या है ?

 

कविता कुछ और नहीं
दिल में दबी भावनाओं का ज्वार है,
परतंत्र घेरों में उत्पन्न
स्वतंत्र संबंधों का
अपरिपक्व दास्तान  है …

प्यार के असंख्य शब्द
जिन्हें आवाज़ न मिल सका,
जज़बातों के लम्बी कतारें
जिन्हें वक्त न मिल सका,
हसरतों की अधूरी सूची
जिन्हें ठहराव न मिल सका,
कविता, कुछ और नहीं
इन्ही हालातों से भरा
एक दर्द का सामान है…

उम्र के साथ-साथ
बढ़ती तन्हाईयाँ,
किसी के इंतज़ार में
उभरती परछाइयाँ,
शाम के आगोश में
सिमटती शहनाईयां,
कविता, कुछ और नहीं
इन्ही तस्वीरों का
सुखा हुआ रंग है….

उम्मीदों ना उम्मीदों के बीच
झुलती हुई जिंदगी,
कभी हाँ कभी नाँ के फेरों में
उलझती आवारगी
कशमकश के बोझ से
दबी हुई बेबसी,
कविता कुछ और नहीं
इन्ही सामानों से बना
अरमानों का ताज है
कविता कुछ और नहीं
दिल में दबी भावनाओं का ज्वार है…

           ★★★

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top